नई दिल्ली. Ask SRK Session: शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को देखने फैंस बेहद उत्साहित थे। कुछ लोग शाहरुख की मूवी अपनी फैमिली के साथ देखने गए, तो कई फैंस दोस्तों संग फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो का मजा लेते नज़र आए, लेकिन इनमें से शाहरुख खान का एक फैन ऐसा भी है जो अपनी 5 गर्लफ्रेंड के साथ ये मूवी देखने गया।
अपनी 5 गर्लफ्रेंड के साथ डंकी देखने पहुंचा शाहरुख का फैन
जी हां, हाल ही में Ask SRK सेशन के दौरान एक सोशल मीडिया यूजर ने डंकी की टिकटें शेयर कर लिखा कि शाहरुख खान सर, मैं अपनी 5 गर्लफ्रेंड्स के साथ डंकी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि उनमें आंसुओं से ज्यादा हंसी होगी। इधर फैन की ट्वीट पर का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा कि क्या जिंदगी है तुम्हारी। वहीं इस साल पठान और जवान के बाद अब शाहरुख खान ‘डंकी’ के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचा रहे हैं। क्रिटक्स और दर्शकों की तरफ से मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाहरुख की इस फिल्म को लोग एंटरटेनिंग बता रहे हैं। कईं लोगों ने फिल्म का सोशल मीडिया पर रिव्यू भी शेयर किया और इसे मास्टरपीस बताया है।
पहले दिन डंकी ने की ये कमाई
इसी बीच ‘डंकी’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ की कमाई कर सकती है, हालांकि ये अर्ली एस्टीमेट है। ऑफिशियल डाटा आने के बाद इस आंकड़े में थोड़ा -बहुत बदलाव हो सकता है।
