
अमृतसर. India Pakistan War: खस्सा कैंट क्षेत्र में शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से भेजे गए कई हथियारबंद ड्रोन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक मार गिराए। भारतीय सेना ने इस दुस्साहसिक हरकत को भारत की संप्रभुता पर सीधा हमला बताया और चेतावनी दी कि ऐसी किसी भी कोशिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
सेना ने अपने बयान में कहा, “पश्चिमी सीमाओं पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले और अन्य हथियारों से लगातार उकसावे की कार्रवाई की जा रही है। आज सुबह लगभग 5 बजे खस्सा छावनी के ऊपर कई सशस्त्र दुश्मन ड्रोन देखे गए, जिन्हें हमारी एयर डिफेंस यूनिट्स ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मार गिराया।” सेना ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया, “भारत की संप्रभुता और आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की कोई भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। सेना दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
‘भारत के S-400 को नष्ट करने का पाक दावा झूठा’: भारतीय वायुसेना
पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल PTV और चीन की सरकारी मीडिया ने दावा किया कि पाकिस्तान एयरफोर्स के JF-17 फाइटर जेट से दागे गए हाइपरसोनिक मिसाइलों ने पंजाब के आदमपुर में स्थित भारत की S-400 एयर डिफेंस प्रणाली को नष्ट कर दिया है। चीन के ग्लोबल टाइम्स ने भी इसी तरह की रिपोर्ट छापी। हालांकि, भारतीय वायुसेना ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तान और चीन द्वारा फैलाई गई ये खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं। भारत की किसी भी रक्षा प्रणाली को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।”
