sanskritiias

India Pakistan War: उरी सेक्टर फिर बना बारूद का ढेर: पाक गोलाबारी में महिला की मौत, तीन घायल, तनाव चरम पर

Share this post

India pakistan Conflict
India pakistan Conflict

श्रीनगर. India Pakistan War: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (Loc) पर गुरुवार देर रात पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी और ड्रोन हमलों से हालात फिर बेकाबू हो गए हैं। इस हमले में एक स्थानीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमलों का सख्त और मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “सीमा पर किए गए ड्रोन हमलों और संघर्ष विराम उल्लंघनों को प्रभावी ढंग से नाकाम किया गया। भारतीय सेना हर नापाक हरकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

गांव में गिरा गोला, महिला की मौके पर मौत

उरी के राजरवार इलाके में नरगिस बशीर नामक महिला उस समय पाकिस्तानी गोले की चपेट में आ गई जब वह अपने घर से बाहर निकल रही थी। धमाका इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। तीन अन्य ग्रामीण भी इस हमले में घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन जिलों में फैली दहशत, लोग पलायन को मजबूर

बारामूला के अलावा कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में भी पाकिस्तानी गोलाबारी की खबरें हैं। सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में पलायन कर रहे हैं। कुपवाड़ा में तो गोले शहर से सटे गांवों तक गिरने लगे हैं, जिससे जान-माल का खतरा और बढ़ गया है।

ड्रोन और मिसाइल से हमले के बाद बढ़ा तनाव

भारतीय सैन्य सूत्रों के मुताबिक, रुशष्ट पर शाम होते ही पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू कर दी, जिसके तुरंत बाद जम्मू क्षेत्र में ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भी हमले किए गए। यह पूरा घटनाक्रम रुशष्ट पर जारी ताजा तनाव को और उभारने वाला साबित हुआ है।

सभी स्कूल बंद, सरकार अलर्ट पर

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने फिलहाल सीमावर्ती इलाकों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। पिछले दो सप्ताह से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी, लेकिन बीती रात के हमलों ने हालात को और अधिक विस्फोटक बना दिया है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india