sanskritiias

Indian Armed Forces Press Conference: झूठ की बुनियाद पर खड़ा है पाकिस्तान का दावा, भारतीय सेना ने वीडियो दिखाकर किया सच उजागर

Share this post

नई दिल्ली. Indian Armed Forces Press Conference: पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरबेस पर हमले और नुकसान के दावों को भारतीय सेना ने सिरे से खारिज कर दिया है। सेना ने वीडियो साक्ष्यों के साथ बताया कि भारतीय वायुसेना को कोई क्षति नहीं पहुँची है। भारतीय सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर हुए पाकिस्तानी हमलों का करारा जवाब भी दिया है।

विदेश सचिव का दो टूक जवाब – एस-400 बेस पूरी तरह सुरक्षित

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने स्पष्ट किया कि आदमपुर स्थित S-400 एयर डिफेंस बेस को लेकर फैलाया जा रहा नुकसान का दावा पूरी तरह झूठा है। उन्होंने कहा कि सिरसा और सूरतगढ़ एयरबेस की वास्तविक स्थिति दिखाने वाले वीडियो जारी किए गए हैं, जिनमें साफ है कि कोई नुकसान नहीं हुआ है।

विदेश सचिव ने यह भी बताया कि पाकिस्तान जानबूझकर भारत के सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बना रहा है। फिरोजपुर, जालंधर और जम्मू में नागरिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी आरोपों को भी झूठा करार दिया जिसमें कहा गया था कि भारत धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है या भारतीय मिसाइल अफगानिस्तान में गिरी हैं। उन्होंने दो टूक कहा – “अफगान जनता जानती है कि असल में ऐसा कौन करता रहा है।”

कर्नल सोफिया कुरैशी का बयान – पाकिस्तान ने सीमा पार की हदें, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर कई मोर्चों पर हमला किया। उसने श्रीनगर समेत कई इलाकों में वायु घुसपैठ की कोशिश की, वहीं पंजाब के एयरफोर्स स्टेशनों पर मिसाइल हमले करने की कोशिश की। ऊधमपुर और बठिंडा जैसे इलाकों में सैन्य उपकरणों को नुकसान पहुंचाया गया।

कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों के साथ-साथ चिकित्सा केंद्रों को भी निशाना बनाया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर प्रहार किया। साथ ही यह भी सामने आया कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों का भी सैन्य उद्देश्यों में दुरुपयोग किया।

भारत का संयमित परंतु सटीक जवाब, सीमा पर तैनाती बढ़ा रहा है पाकिस्तान

कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ और अखनूर जैसे सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई। भारतीय सेना ने हर हमले का सटीक और प्रभावी जवाब दिया। हालांकि सेना ने संयम बनाए रखा और युद्ध को टालने की दिशा में प्रयास किए। कर्नल कुरैशी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार ड्रोन, फाइटर जेट्स और हैवी आर्टिलरी का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो रही है। पाकिस्तानी फॉरवर्ड पोस्ट पर सैनिकों की तैनाती भी बढ़ाई जा रही है, जो भारत को भडक़ाने की साजिश है।

विदेश सचिव ने दोहराया – पाकिस्तान की हरकतें उकसावे और टकराव की दिशा में

भारत-पाक तनाव पर विदेश सचिव ने कहा, “पाकिस्तान की हरकतें न केवल उकसाने वाली हैं बल्कि क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाने वाली भी हैं। आज सुबह भी पाकिस्तान ने इसी तरह की कार्रवाई की, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया।”

पाकिस्तानी हमले से भारत को कितना नुकसान हुआ?

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “राजौरी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की मौत गोलाबारी में हो गई। फिरोजपुर और जालंधर में कई जगहों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और कई नागरिक घायल हुए हैं। पाकिस्तान यह झूठ फैलाकर भारत को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहा है कि भारत खुद ही अपने शहरों पर हमला कर रहा है।”

एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया…पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा किया गया है… भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।

व्योमिका सिंह, विंग कमांडर

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india