
बीकानेर.Indian railway: यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बीकानेर- पुणे- बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस का 02 सितंबर से मिरज तक विस्तार किया गया। इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 20475 बीकानेर- मिरज साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 02 सितंबर से बीकानेर से प्रत्येक सोमवार को 07.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को पुणे स्टेशन पर 07.35 बजे आगमन व 07.45 बजे प्रस्थान कर 13.45 बजे मिरज पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20476 मिरज- बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 03 सितंबर से मिरज से प्रत्येक मंगलवार को 14.25 बजे रवाना होकर पुणे स्टेशन पर 20.00 बजे आगमन व 20.10 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 20.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
नॉन मानसून अवधि में गाडियों कें संचालन समय में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन की ओर से नॉन मानसून अवधि में कोंकण रेलवे पर संचालित अजमेर- एर्नाकुलम- अजमेर, हिसार- कोयम्बटूर- हिसार एवं श्रीगंगानगर- कोचुवेली- श्रीगंगानगर की समय-सारणी में 01 नवंबर से परिवर्तन किया जा रहा है।
