sanskritiias

Indian railways: 1 जनवरी से 8 ट्रेनों के हॉल्ट समय में बदलाव, भोपाल रेल मंडल ने जारी किया नया शेड्यूल

Share this post

Indian Railways
Indian railways: Change in halt time of 8 trains from January 1, Bhopal Railway Division released new schedule
भोपाल. Indian railways: भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी 2025 से भोपाल रेल मंडल के तहत चलने वाली कुछ ट्रेनों के हॉल्ट समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इसके तहत, गुना और बीना स्टेशनों पर रुकने वाली छह ट्रेनों के ठहराव समय को 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस जैसी आठ ट्रेनों में भी यह बदलाव लागू होगा।
नई व्यवस्था के तहत, निम्नलिखित ट्रेनों का हॉल्ट समय बढ़ाया गया है:
  • गाड़ी संख्या-14319 (इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस): बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया।
  • गाड़ी संख्या-14320 (बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस): बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया।
  • गाड़ी संख्या-22468 (गांधी नगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस): बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया।
  • गाड़ी संख्या-22830 (शालीमार-भुज एक्सप्रेस): बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या-19306 (कामाय-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस): बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया।
  • गाड़ी संख्या-12181 (जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस): गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया।
  • गाड़ी संख्या-12182 (अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस): गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया।
  • गाड़ी संख्या-12627 (बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस): भोपाल स्टेशन पर ठहराव 10 मिनट रहेगा।
  • इसके अलावा, उधना-प्रयागराज कुंभ मेल को अब भोपाल से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, विदिशा और बीना स्टेशनों पर भी रुकेगी। यह ट्रेन 31 दिसंबर को संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर शाम 7.10 बजे पहुंचेगी।
कुंभ मेला विशेष ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 09009 (वलसाड़-प्रयागराज कुंभ मेला विशेष): यह ट्रेन 1 जनवरी को वलसाड़ से सुबह 8.40 बजे चलेगी और रात 10.55 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेगी। नई व्यवस्था 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगी, और यात्रियों को इन ट्रेनों के नए हॉल्ट समय के अनुसार यात्रा करनी होगी।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india