sanskritiias

Indian railways: 08 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

Share this post

indian railways
indian railways

जयपुर. Indian railways: अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 08 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस कारण यात्रियों का आवागमन सुगम होगा।

ये हैं प्रमुख ट्रेनें 

  • गाडी संख्या 09621/09622 अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा अजमेर से 01 सितंबर से 29 दिसंबर तक (18 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 02 सितंबर से 30 दिसंबर तक (18 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है एवं मार्ग में सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी एवं नागदा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
  • गाडी संख्या 09653/09654 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 05 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक (13 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 06 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • गाडी संख्या 09625/09626 अजमेर- दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा अजमेर से 05 सितम्बर से 28 नवंबर तक (13 ट्रिप) एवं दौंड से दिनांक 06 सितम्बर से 29 नवंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है एवं मार्ग में सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी एवं नागदा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
  • गाडी संख्या 09627/09628 अजमेर- सोलापुर- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा अजमरे से 02 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (09 ट्रिप) एवं सोलापुर से 03 अक्टूबर से 28 नवंबर तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है एवं मार्ग में सवाईमाधोपुर, कोटा एवं नागदा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
  • गाडी संख्या 04711/04712 बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा बीकानेर से 04 सितंबर से 25 दिसंबर (17 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 05 सितंबर से 26 दिसंबर (17 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है एवं मार्ग में सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ एवं नागदा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
  • गाडी संख्या 04715/04716 बीकानेर- साईनगर षिर्डी- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा बीकानेर से 07 सितंबर से 30 नवंबर तक (13 ट्रिप) एवं साईनगर षिर्डी से 08 सितंबर से 01 दिसंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है एवं मार्ग में सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ, नागदा, संत हिरदारामनगर, भोपाल, ईटारसी एवं हरदा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
  • गाडी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरूपति- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक (08 ट्रिप) एवं तिरूपति से 14 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक (08 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है एवं मार्ग में सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, संत हिरदारामनगर, भोपाल, ईटारसी स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
  • गाडी संख्या 09723/09724 जयपुर- बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से 02अक्टूबर से 25दिसंबर तक (13 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 03 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india