sanskritiias

Indian railways: 12 जोडी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे

Share this post

indian railways
indian railways

बीकानेर.Indian railways: रेलवे अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जोडी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की स्थाई बढोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इन डिब्बों के कारण यात्रियों को सफर में परेशान नहीं होना पड़ेगा।

इन रेल सेवाओं में बढ़ाए डिब्बे

  • गाडी संख्या 12065/12066 अजमेर- दिल्ली सराय-अजमेर रेलसेवा 01 अक्टूबर से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस रेलसेवा में 01 वातानुकूलित कुर्सीयान, 16 द्वितीय कुर्सीयान, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।
  • गाडी संख्या 22987/22988 अजमेर- आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 01 अक्टूबर से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 02 वातानुकूलित कुर्सीयान, 10 द्वितीय कुर्सीयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
  • गाडी संख्या 19608/19607 मदार- कोलकाता- मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 07 अक्टूबर से एवं कोलकाता से दिनांक 10 अक्टूबर से 01 थर्ड एसी इकोनामी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की गई है। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
  • 4. गाडी संख्या 19613/19612 अजमेर- अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02 अक्टूबर से तथा अमृतसर से 03 अक्टूबर से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।
  • गाडी संख्या 19611/19614 अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 03 अक्टूबर तथा अमृतसर से दिनांक 04 अक्टूबर से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।
  • गाडी संख्या 19601/19602 उदयपुर- न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से 05 अक्टूबर तथा न्यू जलपाईगुडी से 07 अक्टूबर से 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
  • गाडी संख्या 20971/20972 उदयपुर- शालीमार-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से दिनांक 05 अक्टूबर से तथा शालीमार से दिनांक 06 अक्टूबर से 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
  • गाडी संख्या 12991/12992 उदयपुर- जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में दिनांक 01अक्टूबर से 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस रेलसेवा में 01 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 03 वातानुकूलित कुर्सीयान, 08 द्वितीय कुर्सीयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होगे।
  • गाडी संख्या 22475/22476 हिसार- कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 02 अक्टूबर से तथा कोयम्बटूर से 05 अक्टूबर से 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 05 सैकण्ड एसी, 13 थर्ड एसी, 01 पेट्रीकार व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
  • गाडी संख्या 19701/19702 जयपुर- दिल्ली कैट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 01 अक्तूबर से तथा दिल्ली कैंट से 03 अक्टूबर से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 05 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।
  • गाडी संख्या 20409/20410 दिल्ली कैंट- बठिण्डा- दिल्ली कैंट रेलसेवा में 02 अक्टूबर से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 05 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।
  • गाडी संख्या 14806/14805 बाडमेर- यशवन्तपुर- बाडमेर रेलसेवा बाडमेर से 03 अक्टूबर से एवं यशवन्तपुर से 07 अक्टूबर से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस परिवर्तन के पश्चात इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 03 सैकण्ड एसी, 13 थर्ड एसी, 01 पेट्रीकार व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india