
बीकानेर.Indian railway: उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर बांद्रा टर्मिनस व जम्मू तवी तथा हिसार व बांद्रा टर्मिनस के मध्य चलने होने वाली दो साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन अब इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उ.प.रे. बीकानेर ने बताया कि ट्रेन संख्या 19027/19028 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन 07 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस तथा 09 सितम्बर को जम्मू तवी से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन शुरू किया जाएगा।
इसी तरह ट्रेन संख्या 22915/22916 बांद्रा टर्मिनस – हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन का 09 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस तथा 10 सितंबर को हिसार से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन शुरू किया जायेगा।
इन दो ट्रेनों के इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन के साथ ही मंडल पर कुल 88 गाड़ियों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से होने लगेगा। जिससे ट्रेनों की औसत रफ्तार बढ़ने के साथ ही प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी।
