sanskritiias

Jharkhand Bus Fire | झारखंड: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में 3 बसों में अचानक लगी आग, देखें Video

Share this post

jharkhand

नई दिल्ली/रांची. झारखंड (Jharkhand) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार यहां की राजधानी रांची (Ranchi) के खादगढ़ा बस स्टॉप (Khadgarha Bus Stand) पर तीन बसों में अचानक आग लग गयी है। इस आग लगने की कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। घटना के विवरण का इंतजार है।

जानकारी दें कि, बीते अक्टूबर 2022 को भी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड (Khadgarha Bus Stand) में ही बस जलने की घटना हुई थी। दरअसल तब खादगढ़ा बस स्टैंड में दिवाली में रात के समय पूजा करने के बाद ड्राइवर मदन और कंडक्टर इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर सो गए। इस दौरान किसी तरह बस में दीए से आग लग गई, जिसमें बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही जिंदा जल गए थे। उक्त बस रांची से सिमडेगा मार्ग पर चलती थी। 

 

Source link

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india