नई दिल्ली. Jharkhand Floor Test: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) मामले में बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने हेमंत को 5 फरवरी को विधानसभा में नई सरकार के लिए होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। शनिवार से Ed उन्हें पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
#WATCH | Ranchi | Former Jharkhand CM Hemant Soren brought to ED office from Birsa Munda Central Jail for questioning.
He was arrested by the Directorate of Enforcement (ED) in a money laundering case related to the alleged land scam, on 31st January. pic.twitter.com/5hb7qiraNT
— ANI (@ANI) February 3, 2024
ईडी ने 31 जनवरी को किया था गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा में बरहेट विधानसभा क्षेत्र चुनकर आए हैं। उन्हें 31 जनवरी को ईडी ने रांची के एक जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन की ओर से शनिवार को PMLA कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आग्रह किया कि उन्हें 5 फरवरी को 11 बजे एक घंटे के लिए विधानसभा में मौजूदगी की अनुमति दी जाए।
http://indianews24.dreamhosters.com/2024/02/03/punjab-governor-banwarilal-purohit-resigned-punjab-governor-banwarilal-purohit-resigned-from-the-post-left-the-post-of-chandigarh-administrator-due-to-personal-reasons/
फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की दी इजाजत
सोरेन की ओर से दी गई अर्जी पर कोर्ट में बहस हुई। सोरेन और ED पक्ष की तरफ से दलीलें दी गई। हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने कोर्ट में पूर्व में पारित किये कई आदेशों की नजीर पेश की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी गई।
