sanskritiias

JK Election Phase 3: जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण की वोटिंग जारी, मतदाताओं में उत्साह

Share this post

JK Election Phase 3
जम्मू कश्मीर में मतदान के लिए बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार

जम्मू कश्मीर. JK Election Phase 3: जम्मू-कश्मीर में आज मंगलवार को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान शुरू हो चुका है। 7 जिलों की 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसी के साथ 415 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी। इधर कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी हुई है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। केंद्रशासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में योग्य मतदाता आज मतदान कर रहे हैं। 40 निर्वाचन क्षेत्रों में से 24 जम्मू संभाग के अंतर्गत और 16 कश्मीर में आते हैं।

वोटरों में दिख रहा उत्साह

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान के लिए उधमपुर के एक मतदान केंद्र पर लोग कतार में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मतदान को लेकर सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा है।

मतदाताओं से मायावती की अपील, पहले मतदान फिर जलपान…

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर विधानसभा आमचुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के आज हो रहे मतदान में सभी वोटरों से वोट देने की अपील, ताकि लंबे समय के बाद होने वाले इस चुनाव में सही लोगों द्वारा सत्ता में आमजन की भागीदारी हो सके, जिसके लिए भरपूर वोटिंग जरूरी। पहले मतदान फिर जलपान।

PM मोदी बोले लोकतंत्र के उत्सव के लिए आगे आएं…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।’

गुलाम नबी आजाद ने डाला वोट

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने चुनाव के लिए जम्मू में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इसके बाद स्याही लगी उंगली दिखाई।

विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें… अमित शाह की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहां की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके। आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएं, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें।’

बूथ पर लगी लंबी कतारें

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज वोटिंग से पहले जम्मू में मतदान केंद्र के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india