sanskritiias

इस राज्य में 40 हजार संविदा शिक्षकों की नौकरी पक्की, सरकार ने लिया फैसला, मार्च 2024 तक प्रक्रिया पूरी करने दिलाया भरोसा

Share this post

नई दिल्ली. पूर्वोत्तर राज्य असम में संविदा पर कार्य कर रहे शिक्षकों की नौकरी पक्की होने वाली है। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा की सरकार ने 40 हजार संविदा शिक्षकों को अब नियमित करने का फैसला कर लिया है। शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने कहा कि 9500 संविदा शिक्षक प्राथमिक शिक्षा में लगे हैं और 25 हजार से अधिक टीईटी योग्य हैं। यह भी राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा 4500 शिक्षक ऐसे हैं जो कक्षा नौ और दस को पढ़ा रहे हैं। इन सभी को अब नियमित करने का काम किया जाएगा। इसको लेकर सरका के स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है।

स्वतंत्रता दिवस पर किया था वायदा

मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने स्वतंत्रता दिवस के दौरान अपने भाषण प्रदेश के 40 हजार संविदा शिक्षकों को नौकरी में नियमित करने की घोषणा की थी। अब इस घोषणा को अमली जामा पहनाए जाने का काम शुरू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने बताया कि मार्च 2024 यह प्रकिया पूरी कर ली जाएगी। इसमें संविदा शिक्षकों की पूर्व सेवा अवधि की गणना नहीं की जाएगी। शिक्षकों के नियमित पदों पर आने पर नई नियुक्ति प्राप्त हुआ माना जाएगा।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india