जयपुर. actions against illegal mining: अवैध खनन, अवैध निर्गमन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में संयुक्त जांच दल का अभियान जारी है। अभियान के तहत 15 जनवरी से अब तक संयुक्त जांच दल ने 71 जगह कार्यवाहियों को अंजाम दिया है। जिसमें 24 हजार 939 टन खनिज जब्त किया गया है वहीं, 26 लाख 31 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है। साथ ही, अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 59 वाहनों को भी जब्त किया है।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने अवैध खनन के खिलाफ और प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से अब तक जयपुर ग्रामीण जिले में संयुक्त जांच दल ने 17 अवैध खनन, 34 अवैध निर्गमन एवं अवैध भंडारण के 9 सहित कुल 60 प्रकरण बनाए गए हैं। जयपुर ग्रामीण में 24 हजार 801 टन खनिज जब्त किया गया है एवं 49 वाहन जब्त किये गए हैं साथ ही 24 लाख 93 हजार जुर्माना राशि वसूल की गई है।
ये भी पढ़ें: Logistics Department action :18 घरेलू गैस सिलेंडर किये जब्त, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा और ये भी किए जब्त
उन्होंने बताया कि जयपुर में 15 जनवरी से 30 जनवरी तक अवैध निर्गमन के 10 एवं भंडारण के एक प्रकरण सहित कुल 11 प्रकरण बनाए गए हैं। कार्यवाही के दौरान 10 वाहन जब्त करते हुए 1 लाख 38 हजार की विभागीय शास्ती के साथ साथ 1 लाख की पर्यावरण क्षतिपूर्ति वसूल की गई है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, उपवन संरक्षक सागर प्रताप, मनफूल विश्नोई, जयपुर विकास प्राधिकरण के केएल शर्मा, जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य सचिव श्रीकृष्ण शर्मा सहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
