sanskritiias

Kangana Ranaut On Indira Gandhi: कंगना रनौत कही ये बड़ी बात, ‘Indira Gandhi सिर्फ राहुल की दादी ही नहीं…’

Share this post

Kangna Ranaut
Kangna Ranaut

नई दिल्ली. Kangana Ranaut On Indira Gandhi: बॉलीवुड अभिनेत्री और BJP सांसद कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) के प्रमोशन की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच सांसद ने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी और इंदिरा गांधी को लेकर ये बड़ी बात बोल दी, जिससे वह सुर्खियों में आ गई हैं। इंदिरा गांधी पर आधारित अपनी फिल्म इमरजेंसी के रिलीज से पहले उन्होंने पूर्व PM पर कहा कि वे सिर्फ राहुल गांधी की दादी नहीं, देश की प्रधानमंत्री थीं। इंदिरा गांधी बहुत लोकप्रिय थीं। कंगना ने कहा कि लोग सिर्फ मोदी जी को भगवान का अवतार नहीं मानते, इंदिरा गांधी के साथ भी ऐसा ही था, लोग उन्हें चंडी का अवतार मानते थे। कंगना ने कहा कि वह भी इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेती हैं।

‘राहुल गांधी की दादी कहना बहुत छोटी बात’- कंगना

कंगना रनौत अक्सर राहुल गांधी और नेहरू-गांधी परिवार को लेकर तीखी टिप्पणियां करती रहीं हैं। इंटरव्यू में उन्होंने ना सिर्फ इंदिरा गांधी की आपातकाल को लेकर आलोचना की, बल्कि कई सकारात्मक बातें कहने से भी गुरेज नहीं किया। उन्होंने कहा कि ‘मैं इतनी संकुचित नहीं हूं। इंदिरा गांधी इस देश की 3 बार प्रधानमंत्री चुनी गईं। कुछ लोगों को लगता है कि वह राहुल गांधी की दादी थी, मुझे ऐसा नहीं लगता है। राहुल गांधी की दादी कहना बहुत छोटी बात है, वे सारे देश की प्रधानमंत्री थी, वह हमारा इतिहास, हमारी बुजुर्ग हैं। आप जब पूरे देश के लिए समर्पित हैं पूरे देश के हो जाते हैं आप। उन पर हमारा भी उतना ही अधिकार है।’ सांसद ने पीएम मोदी की लोकप्रियता से इंदिरा गांधी की तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह मोदी जी को कुछ लोग भगवान का अवतार मानते हैं उसी तरह इंदिरा गांधी को भी माना जाता था। कंगना ने ये सारी बातें 28 अगस्त को टीबी चैनल आज-तक के इंटरव्यू में कहीं।

दिल्ली में जेपी नड्डा से कंगना की मुलाकात

​​​​​​कंगना रनोट ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर करीब आधे घंटे रही। किसान आंदोलन पर बयान के बाद भाजपा के किसी बड़े नेता से कंगना की यह पहली मुलाकात थी। माना जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात के दौरान कंगना रनौत किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर उन्हें सफाई दे सकती हैं।

भाजपा ने कंगना रनौत को दी चेतावनी!

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को ही भाजपा ने बयान जारी कर किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के दिए बयान से किनारा कर लिया था। भाजपा ने सोमवार को ही कंगना रनौत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था, ‘भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भाजपा सुश्री कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए सुश्री कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं। भाजपा ने कंगना रनौत को निर्देशित किया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें।

हरियाणा में विपक्ष बना सकता है मुद्दा

आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत द्वारा दिए बयान को कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दल बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। भाजपा द्वारा रनौत के बयान से किनारा करने के बावजूद विपक्षी दल इस मुद्दे को लगातार उठाकर भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india