जयपुर. Logistics Department action: जिला रसद अधिकारी जयपुर शहर श्री शशि शेखर शर्मा के निर्देशन में प्रवर्तन जांच दल ने जयपुर में एक अवैध रिफिलिंग सेंटर पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसके तहत टीम ने हटवाड़ा रोड, एसबीआई बैंक के पास में एक दुकान पर छापा मारा। मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस भरी जा रही थी।
प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती सरोज मीणा के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम देते हुए टीम ने मौके से 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये जिनमें से 15 गैस सिलेंडर भरे हुए जबकि 3 गैस सिलेंडर खाली थे। साथ ही टीम ने मौके से 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 2 इलेक्ट्रॉनिक मोटर एवं 2 ऑटो भी जब्त कर आरोपी के खिलाफ सदर थाने में परिवाद दर्ज करवाया है। जांच दल में प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती ज्योति सुंडा राजेश कुमार टांक एवं श्रीमती बबिता यादव शामिल रहीं।
ये भी पढ़ें: India Stonemart: 01 फरवरी से जयपुर में सजेगा पत्थरों का बाजार, इंडिया स्टोनमार्ट में भाग लेंगे 411 एग्जीबिटर्स
