sanskritiias

Loot with scrape dealer : जयपुर में स्क्रैप व्यापारी से 33 लाख रुपए लूटे, आंखों में मिर्च पाउडर फेंका, रुपए का बैग लेकर फरार

Share this post

जयपुर. Loot with scrape dealer : राजस्थान के जयपुर में अपराध से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। विद्याधर नगर में धनश्री टावर के बाहर पार्किंग में शुक्रवार शाम को स्क्रैप व्यापारी गर्व खंडेलवाल की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर 33 लाख रुपए लूट ले गए।

व्यापारी एक ऑफिस से रुपए लेकर विश्वकर्मा स्थित गोदाम जाने के लिए कार के पास पहुंचा, तभी व्यापारी से एक लुटेरे ने वारदात को अंजाम दे दिया। व्यापारी ने बैग कसकर पकड़ लिया तो कुछ दूरी पर खड़े लुटेरे का दूसरा साथी भी वहां आया। दोनों लुटेरे रुपए का बैग छिनकर भाग गए। वारदात शुक्रवार शाम 5 बजे हुई।

पीडि़त व्यापारी पहले हॉस्पिटल पहुंचा और पुलिस को शाम 7 बजे वारदात की सूचना दी। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई। घटना से कुछ क्षण पहले ही एक अन्य युवक तेजी से भागते नजर आ रहा है। लुटेरों के साथ उस युवक के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

http://indianews24.dreamhosters.com/2024/03/02/rajasthan-news-now-it-is-not-easy-to-make-excuses-e-file-module-system-implemented/

पहले से घात लगाए हुए थे लुटेरे

लुटेरों को जानकारी थी कि व्यापारी के पास मोटी रकम है। वह रुपए अपने साथ लेकर जाएगा। लुटेरे पहले से घात लगाए हुए थे। व्यापारी रुपए ले जाने के लिए अपने दोस्त की कार लाया था। पुलिस व्यापारी के परिचित, मिलने वाले और व्यापार से संबंधित लोगों की भी जानकारी जुटा रही है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india