
पटना. Magadh Express Accident: बिहार में एक बड़ी रेल दुर्घटना होते बच गई। दो कोच जोड़ने वाली कप्लिंग अचानक टूट गई, जिसके कारण मगध एक्सप्रेस दो भाग में बंट गई। इसकी जानकारी यात्रियों को लगी तो चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। इस हादसे के कारण दानापुर-बक्सर मेन लाइन बाधित हो गई।
टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पास ये दुर्घटना घटी, जब यात्रियों को स्थिति समझ आई तो फिर लोग सामान्य हो गए। करीब 11 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद यह मार्ग बाधित है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन से 10.58 बजे रवाना होकर टुड़ीगंज स्टेशन के पास नुआंव गुमटी पहुंची।
MAGADH express का हाल .. बस छोटा सा एक्सीडेंट… कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि हम लोग उसी लायक है ! #TrainAccident
आज मगध एक्सप्रेस दो हिसो में बट गई.. pic.twitter.com/sri2b0ILZS
— Pradumn_🇮🇳 (@Princepradumn06) September 8, 2024
यहां एस-7 कोच की कपलिंग टूटकर ट्रेन का एक हिस्सा अलग हो गया। कपलिंग टूटने की जानकारी तत्काल ट्रेन पायलट को होने पर ट्रेन को रोक लिया । घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलाहल सभी यात्री सुरक्षित हैं।
