नई दिल्ली. Divya pahuja murder case: गैंगस्टर संदीप गडोली की गर्लफ्रेंड रही दिव्या पाहुजा के हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शव के साथ फरार होने वाले आरोपी बलराज गिल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। बलराज गिल विदेश भागने की फिराक में था। बलराज गिल से शुक्रवार को गुरुग्राम में पूछताछ की जा सकती है। इस पूछताछ में बलराज से पता चलेगा कि दिव्या के शव को किस जगह ठिकाने लगाया है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका-ब्रिटेन का यमन में हूती विद्रोहियों पर किया बड़ा हवाई हमला, पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के आसार
दिव्या पाहुजा मॉडल और गुरुग्राम के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप गडोली की गर्लफ्रेंड की हत्या 2 जनवरी को गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में गोली मारकर की गई थी। इसके बाद आरोपी बलराज गिल व रवि बांगा उसकी डेडबॉडी लेकर ठिकाने लगाने गए थे। लेकिन अभी तक गुरुग्राम पुलिस शव को नहीं ढूंढ पाई है। ना ही दोनों आरोपियों तक पहुंची थी। दिव्या पाहुजा की हत्या को नौ दिन गुजर चुके हैं, लेकिन SIT अभी तक उसके शव का पता नहीं लगा सकी है।
