sanskritiias

MP girl kidnapping case: कोटा में छात्रा किडनेप, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले बेटी सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी मेरी

Share this post

शिवपुरी. MP girl kidnapping case: शिवपुरी के स्कूल संचालक की कोटा में पढ़ने वाली बेटी की किडनैपिंग के सनसनीखेज मामले में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एंट्री कर चुके हैं। गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले पर संज्ञान लेते हुए खुद फोन पर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा से बात कर पुलिस की सहायता से छात्रा को सुरक्षित खोजकर घर वापस लाने की बात कही है। सिंधिया ने छात्रा के पिता से भी फोन पर बात कर ये कहा है कि बेटी को सुरक्षित घर वापस लाने की जिम्मेदारी अब मेरी है।

एक्शन में आए सिंधिया

शिवपुरी के निजी स्कूल संचालक की बेटी के राजस्थान के कोटा से किडनैप होने के मामले की जानकारी मिलते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा से बात की है। सिंधिया ने उनसे कहा है कि पुलिस जल्द तहकीकात कर MP की बेटी को वापस लाए। सिंधिया ने इसके साथ ही पीड़ित बच्ची के पिता से फ़ोन पर बात कर उन्हें हिम्मत दी है।

सिंधिया ने फोन कर कहा है कि बेटी को वापस लाना अब मेरी जिम्मेदारी है। वह बस आपकी बेटी नहीं मेरी भी बेटी है। मैं समझ सकता हूं आप लोगों पर क्या बीत रही है, इसलिए आप अपनी धर्मपत्नी का ध्यान रखिए। मैं इस मामले को खुद मॉनिटर कर रहा हूं,आप चिंता मत करिए। ऐसी स्थिति में कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे कॉल करिएगा मैं भी आपके संपर्क में रहूंगा।

30 लाख की मांगी फिरौती

शिवपुरी जिले के बैराड़ निवासी प्राइवेट स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की 18 साल की बेटी 6 माह से कोटा राजस्थान में रहकर नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी। सोमवार शाम अचानक रघुवीर धाकड़ के मोबाइल पर उसकी बेटी के फोटो आए। इसमें उसके हाथ पैर बंधे और मुंह बंधा दिखाई दिया। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में बताया कि हमने तुम्हारी बेटी का अपहरण कर लिया है और बेटी को जिंदा देखना चाहते हो तो 30 लाख रुपए की व्यवस्था कर दो। बदमाशों ने पिता को एक बैंक खाता नंबर भी दिया है और बताया कि इस खाते में पूरे 30 लाख रुपए जमा कर दो, नहीं तो हम तुम्हारी बेटी को मार देंगे।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india