sanskritiias

सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो पर मुंबई पुलिस का एक्शन, FIR दर्ज

Share this post

नई दिल्ली.  तकनीक जैसे-जैसे विकसित हो रही है। वैसे-वैसे इससे खतरा भी बढ़ता जा रहा है। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे बाद में डीपफेक वीडियो बताया गया था। अब कुछ ऐसा ही मामला मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर का भी सामने आया है। फिलहाल इस मामले पर मुंबई के साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बीते दिनों यह मामला सामने आया था जब एक गेमिंग एप्लीकेशन साइट ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो बनाया। सचिन तेंदुलकर के एक पुराने वीडियो को एडिट कर उस पर डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल किया  था। डीपफेक का उपयोग कर पुराने एडिट वीडियो के दुरुपयोग के बारे में जानने पर, सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को एक्स पर ट्वीट किया था। उन्होंने मामले पर चिंता जताई थी। अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें: कहां चली गई डॉन की गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी, लाइम लाइट में नहीं आती नजर

क्या है मामला
डीपफेक वीडियो में सचिन तेंदुलकर कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी बेटी एक ऑनलाइन गेम एविएटर खेलती हैं और उससे एक सौ 80 हजार रुपये कमा रही हैं। अब अच्छा पैसा कमाना कितना आसान हो गया है। यह वीडियो सामने आने के बाद खुद सचिन ने इस मामले को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यह सभी वीडियो सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर भी शेयर किए थे। आईपीसी की धारा 500 और आईटी अधिनियम की धारा 66 सी के तहत मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या है डीपफेक वीडियो
यह वीडियो एक ऐसी तकनीक है जिससे किसी भी व्यक्ति के चेहरे को किसी दूसरे व्यक्ति के चेहरे से बदला जा सकता है। यह तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करती है। डीपफेक वीडियो बनाने के लिए, पहले किसी व्यक्ति के चेहरे के कई अलग-अलग वीडियो और तस्वीरों को कलेक्ट किया जाता है, फिर, इन वीडियो और तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके एक मॉडल बनाया जाता है। इस मॉडल को किसी दूसरे व्यक्ति के चेहरे के वीडियो या तस्वीर के साथ इस्तेमाल किया जाता है। इससे उस व्यक्ति के चेहरे को किसी दूसरे व्यक्ति के चेहरे से बदला जा सकता है। यह एक बेहद खतरनाक तकनीक है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india