sanskritiias

Murder In Delhi : दिल्ली की सडक़ों पर दिनदहाड़े मर्डर, फॉच्र्यूनर सवार प्रॉपर्टी डीलर पर दागी 10 गोलियां, आपसी रंजिश का शक

Share this post

Murder In Delhi
Murder In Delhi

नई दिल्ली. Murder In Delhi :  राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठी है। शुक्रवार सुबह बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सरेआम एक खौफनाक वारदात हुई, जिसमें अज्ञात हमलावरों ने एक चलती फॉच्र्यूनर कार पर 8 से 10 राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों का शिकार बना कार में बैठा प्रॉपर्टी डीलर, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सडक़ बनी शूटआउट का मैदान, हमलावर फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर बाइक और दूसरी गाडिय़ों में सवार होकर आए और सुनियोजित तरीके से फॉच्र्यूनर को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सडक़ पर भगदड़ मच गई, लोग जान बचाकर भागने लगे। गोलियों की गूंज और अफरा-तफरी से पूरा इलाका थर्रा उठा।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, आपसी रंजिश की जताई जा रही आशंका

वारदात के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल मृतक की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि वह प्रॉपर्टी डीलर था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे आपसी रंजिश की संभावना जताई जा रही है। इस एंगल से भी गहन छानबीन की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

दिल्ली की सडक़ों पर दिनदहाड़े शूटआउट-क्या राजधानी फिर बन रही अपराधियों का अड्डा?

घटना ने एक बार फिर दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए लोग पूछ रहे हैं – क्या अब सडक़ों पर भी सुरक्षित रहना मुमकिन नहीं?

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india