sanskritiias

NEET Protest Today: स्टूडेंट्स ने किया संसद की ओर मार्च, न्याय के लिए विरोध प्रदर्शन जारी

Share this post

नई दिल्ली. NEET Protest Today: नीट पेपर लीक के बाद देश में छात्र न्याय की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 1 सप्ताह तक प्रदर्शन करने के बाद छात्र न्याय की मांग को लेकर आज 2 जुलाई को संसद की ओर कूच कर गए हैं। छात्र आज दोपहर 2 बजे से संसद तक मार्च करेंगे, इस दौरान वे नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सरकार से नीट पेपर रद्द करने की मांग के साथ-साथ छात्र केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन (AISA), (KYS) के साथ-साथ डीयू के कई छात्र शामिल हैं।

CBI ने गिरफ्तार आरोपियों से शुरू की पूछताछ

नीट पेपर लीक मामले की जांच के लिए सीबीआई ने बेउर जेल में बंद आरोपियों से 29 जून से पूछताछ शुरू कर दिया है। नीट मामले में सीबीआई की टीम अपने वकील अमित कुमार के साथ पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष न्यायिक अदालत पहुंची। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी कोर्ट ने सीबीआई को दे दी है। कार्रवाई के दौरान 27 जून 2024 को 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें दो आरोपियों को सीबीआई और 18 को ईओयू और बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एसानुल हक समेत 10 आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। इनमें पांच वीक्षक, दो पर्यवेक्षक, एक केंद्राधीक्षक और एक टोटो चालक शामिल हैं।

नीट पेपर लीक के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

नीट पेपर लीक के बाद परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स सरकार से नीट पेपर रद्द नहीं करने की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने NEET Result 2024 Scam मामले को लेकर कहा है कि नीट परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी और नीट काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई जाएगी। वहीं नीट स्कैम मामले को लेकर CBI को चांज का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला नीट यूजी 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की भलाई के लिए दिया है। कोर्ट ने याचिका को खारिज कर साफ कहा कि नीट एग्जाम और रिजल्ट रद्द करने से लाखों स्टूडेंट्स की मेहनत बर्बाद हो जाएगी।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india