नई दिल्ली. NEET/UGC: देश में पिछले दिनों नीट और यूजीसी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद अब केंद्र सरकार एक्शन मॉड में आ गई है। केंद्र सरकार ने शनिवार देर रात NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार को पद से हटा दिया है। इसके साथ ही IAS प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए का नया DG बना दिया है।
Pradeep Singh Kharola has been given additional charge of the post of Director General, National Testing Agency (NTA), Ministry of Education. pic.twitter.com/owLKo75ApU
— ANI (@ANI) June 22, 2024
जांच के दायरे में था NTA का शीर्ष नेतृत्व
नीट-यूजी और यूजीसी-नेट परीक्षाओं के आयोजन में अनियमितताओं के आरोपों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को शनिवार रात पद से हटाया है। उन्हें कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में प्रतीक्षा पर रखा है। नियमित एनटीए प्रमुख की नियुक्ति होने या अगले आदेश तक उनके स्थान पर 1985 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप सिंह करोला को नियुक्त किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि एनटीए का शीर्ष नेतृत्व प्रतियोगी परीक्षाओं-नीट और नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के दायरे में है। उन्होंने सीएसआईआर-यूजीसी नेट में किसी भी प्रकार के पेपर लीक से इनकार किया, जिसे एक दिन पहले ही टाल दिया था।
