sanskritiias

Operation Sindoor: सिर्फ सीमा नहीं, हौसले भी अभेद्य हैं: भारत-पाक तनाव पर सेना की बड़ी ब्रीफिंग, बंदरगाह से बाहर ही नहीं निकल सकी पाकिस्तानी नौसेना 

Share this post

Operation Sindoor
Operation Sindoor

नई दिल्ली. Operation Sindoor:  पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को कई मोर्चों पर झकझोर दिया है। इस दौरान भारतीय सेना ने 5 जवानों की शहादत दी, जबकि आतंकियों के समर्थन में आए पाकिस्तानी सेना के लगभग 35-40 सैनिक मारे गए। 7 से 10 मई तक चले इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने स्पष्ट कर दिया कि वह न सिर्फ आतंकवाद बल्कि उसके मददगारों को भी जवाब देने में संकोच नहीं करता।

नौसेना की चुप्पी टूटी, बताया कैसे पाकिस्तानी नौसेना को बंदरगाह में ही रोका

भारतीय नौसेना ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अरब सागर में उनकी तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना को इतना दबाव में ला दिया कि वह बंदरगाह से बाहर ही नहीं निकल सकी। भारतीय नौसेना के अनुसार, कराची पर हमला करने की तैयारी भी पूरी थी, लेकिन जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि पाकिस्तान की नौसेना पहले ही दबाव में आ गई थी।

भारतीय वायुसेना का दावा-“हमारा रक्षा कवच अभेद्य था”

भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी कि पाकिस्तान द्वारा 9 और 10 मई को हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक केंद्रों पर किए गए हमलों को हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। वायुसेना ने बताया कि हमारे पास ड्रोन विरोधी सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, कंधे से दागे जाने वाले मिसाइल सिस्टम और आधुनिक एयर डिफेंस तकनीकों का मिश्रण है, जिसे भेदना पाकिस्तान के लिए असंभव साबित हुआ।

“हम आतंकवाद से लड़ रहे थे, पाक सेना खुद फंसी”: एयर मार्शल एके भारती

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह आतंकियों और उनके बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए किया गया था। लेकिन पाकिस्तानी सेना ने बीच में आकर हालात को और बिगाड़ा, जिसकी उन्हें कीमत चुकानी पड़ी। भारती ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने ड्रोन और यूसीएवी की लहरों में हमले किए, जिन्हें हमारे ‘सॉफ्ट और हार्ड किल’ सिस्टम और वायु रक्षा कर्मियों ने कुशलता से नाकाम किया।

डीजीएमओ का तीखा संदेश: “पाप का घड़ा भर चुका था”

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकी गतिविधियों का स्वरूप बदला है। अब सीधा आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “पहलगाम तक पाप का यह घड़ा भर चुका था।” उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी रक्षा व्यवस्था बहुस्तरीय है और इसे भेदना किसी के लिए आसान नहीं।

चीन निर्मित हथियारों का इस्तेमाल, भारतीय सेना ने मलबा दिखाया

भारतीय सेना ने मीडिया को पाकिस्तानी हमले में इस्तेमाल किए गए चीनी पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया, जो पाक वायुसेना द्वारा दागा गया था। इसके अलावा, चीनी मूल के वाईआईएचए और सोंगर ड्रोन को भी भारत ने मार गिराया।

अन्य प्रमुख घटनाक्रम
  • प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर तीनों सेना प्रमुखों और सीडीएस के साथ उच्चस्तरीय बैठक जारी।
  • सीजफायर के बाद राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पहली “शांत रात”।
  • इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने बताया कि 10 सैटेलाइट्स सीमा पर निगरानी में जुटे हैं।
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में सामान्य स्थिति, लेकिन सुरक्षा जांच में समय लग सकता है।
  • भूकंप के झटकों से पाकिस्तान भी कांप उठा – 4.6 तीव्रता का झटका सोमवार को महसूस किया गया।
भारतीय सेना का संदेश

पूर्व सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने स्पष्ट कहा कि “युद्ध कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं, एक कठिन सच्चाई है।” वहीं भारतीय सेना ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों के माध्यम से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया कि “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।” भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंकवाद और उसे संरक्षण देने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india