
नई दिल्ली. Operation Sindoor: पहलगाम के दर्दनाक आतंकी हमले का बदला आखिर मिल गया। बुधवार तडक़े भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर गर्जना के साथ सर्जिकल स्ट्राइक की। यह कार्रवाई महज 26 मिनट चली-लेकिन इसके प्रभाव ने पाकिस्तान की सत्ता को हिला कर रख दिया।इस जवाबी हमले में 13 लोगों की जान गई है, जिनमें एक भारतीय जवान भी शामिल है। लेकिन संदेश साफ है-भारत अब चुप नहीं बैठेगा।
“अब चुप्पी नहीं, प्रतिशोध होगा” – विदेश सचिव विक्रम मिस्री
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक आपात प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत ने यह कार्रवाई “सबूतों और संकल्प” के साथ की। मिस्री ने कहा,च्च्हमला करने वालों और उनके संरक्षकों को अब जवाब देना ही होगा। पाकिस्तान के हिस्से में अब बहाने नहीं, सिर्फ जवाबदेही है।ज्ज्
पाकिस्तान में मची खलबली
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह हिल गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे च्च्युद्ध की कार्यवाहीज्ज् बताते हुए कहा कि उनका देश च्च्हर स्तर पर जवाब देने को तैयारज्ज् है।वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का सुर नरम था। उन्होंने कहा कि अगर भारत पीछे हटे, तो इस्लामाबाद तनाव को समाप्त करने को तैयार है।
ऑपरेशन सिंदूर: जमीनी और कूटनीतिक मोर्चों पर हलचल
फ्लाइट ऑपरेशन्स ठप: रॉयटर्स के मुताबिक, कराची, लाहौर और सियालकोट एयरपोट्र्स पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। हवाई क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजऱ यह कदम उठाया गया है।
पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर: ANI की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब पुलिस ने सभी अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। चप्पे-चप्पे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
दिल्ली में सर्वदलीय बैठक: हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सरकार का मकसद है कि देश एक स्वर में आतंक के खिलाफ खड़ा नजर आए।
