sanskritiias

Pahalgam Terror Attack: “अब ‘रेल’ से होगा वार! हवाई बैन के बाद रेलवे बना भारत की नई रणनीतिक ताकत, पाकिस्तान पर भारत का रेल रुख सख्त

Share this post

Pahalgam Attack Photo AI Genreted
Pahalgam Attack Photo AI Genreted

Pahalgam Terror Attack: सीमा पर तनाव… दिल्ली में हलचल… और रेलवे में तैयारियों का शंखनाद! भारत अब पाकिस्तान को केवल शब्दों से नहीं, रणनीति से भी घेरने लगा है। पहले हवाई रास्ते बंद किए गए और अब लोहे की पटरियों पर भारत ने नई ‘रणनीतिक रेलनीति’ का पहिया घुमा दिया है!

रेलवे बना युद्ध रणनीति का नया हथियार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एयरस्पेस बंद करने के बाद अब भारतीय रेलवे भी एक्शन मोड में आ गया है। सेना की जरूरतों को देखते हुए रेलवे ने देशभर के बड़े मिलिट्री स्टेशनों से लेकर रणनीतिक ठिकानों तक ‘केवल जरूरी’ ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: “अब चुप नहीं बैठेगा भारत” पहलगाम हमले का बदला तय: आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त होंगे, मास्टरमाइंड होंगे निशाने पर
कम भीड़ वाली ट्रेनें रद्द, सेना के लिए रैक रिजर्व

कम लोकप्रिय ट्रेनों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया है, ताकि उनके रैक आपात स्थिति में सेना के काम आ सकें। सेना के लिए सामान, हथियार, गोला-बारूद और यहां तक कि टैंक ले जाने लायक खास कंटेनर तैयार किए जा रहे हैं।

रेल भवन में हुई गुप्त बैठक, सेना और रेलवे की जुगलबंदी

मंगलवार शाम, जब आम लोग घर लौट रहे थे, तब रेल भवन में हो रही थी एक हाई-लेवल मीटिंग। सेना और रेलवे के आला अफसरों ने मिलकर तैयार किया एक ऐसा मास्टर प्लान, जिससे जरूरत पडऩे पर सेना की लॉजिस्टिक सप्लाई बिना रुके, बिना थमे, सीधी सीमा तक पहुंच सके।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का बड़ा फैसला: पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई सीमा बंद, सभी सीधी उड़ानें ठप
चारों दिशाओं में रेल अलर्ट
  • उत्तर-पश्चिम: पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू-कश्मीर की सीमाएं हाई अलर्ट पर।
  • पूर्वोत्तर: पश्चिम बंगाल, असम और बांग्लादेश से लगती सीमाओं तक रेल नेटवर्क पूरी तरह तैयार।
  • माल गलियारे: दोनों Dedicated freight Corridors अब सेना के लिए रिज़र्व मोड पर।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india