sanskritiias

Pakistan News: पाकिस्तान में हिंदू मंत्री पर हमला: “टमाटर-आलू फेंक” प्रदर्शन बना राष्ट्रीय मुद्दा, शहबाज शरीफ का सख्त संदेश

Share this post

Pakistani PM kheldas kohistani
Pakistani PM kheldas kohistani

इस्लामाबाद/थट्टा. Pakistan News: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बार मामला केवल आम हिंदू नागरिकों का नहीं है बल्कि देश की सत्ता में बैठे एक हिंदू मंत्री तक को गुस्साए प्रदर्शनकारियों का निशाना बनाया गया है। सिंध प्रांत के थट्टा ज़िले में धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खेल दास कोहिस्तानी के काफिले पर प्रदर्शनकारियों ने टमाटर और आलू बरसाए, जिससे पूरे पाकिस्तान में सियासी हलचल मच गई है।

क्या हुआ उस दिन?

शनिवार को सिंध के थट्टा ज़िले से गुजर रहे कोहिस्तानी पर उस वक्त हमला हुआ जब वे एक आधिकारिक दौरे पर थे। उसी दौरान नई नहर परियोजना के विरोध में लोग सडक़ों पर उतरे थे। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के काफिले पर न केवल सब्जयि़ां फेंकी, बल्कि “हिंदू मंत्री मुर्दाबाद” जैसे नारे भी लगाए। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोहिस्तानी को कोई शारीरिक चोट नहीं पहुंची है।

शहबाज शरीफ का त्वरित एक्शन

घटना के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद फोन कर कोहिस्तानी से बात की और उन्हें पूरी सुरक्षा और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि “जनप्रतिनिधियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा और कड़ी सज़ा दी जाएगी।”

देशभर से निंदा की बौछार
  • मंत्री पर हमले की निंदा केवल पीएम तक सीमित नहीं रही।
  • सूचना मंत्री अत्ता तरार ने मामले को गंभीर मानते हुए सिंध पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन से पूरी रिपोर्ट तलब की है।
  • मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने कहा, “कानून हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
  • हैदराबाद पुलिस उपमहानिरीक्षक को तुरंत गिरफ्तारी और रिपोर्ट देने का आदेश दे दिया गया है।
कौन हैं खेल दास कोहिस्तानी?
  • कोहिस्तानी सिंध के जमशोरो ज़िले से ताल्लुक रखते हैं।
  • 2018 में पहली बार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज से सांसद बने।
  • 2024 में फिर से जीत हासिल कर धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री बने।
  • कोहिस्तानी पाकिस्तान में गिने-चुने हिंदू नेताओं में से हैं जो संसद और सरकार दोनों का हिस्सा हैं।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india