sanskritiias

Paper Leak case: SOG ने 50 हजार के इनामी रिंकू को किया गिरफ्तार, एक और भर्ती परीक्षा को लेकर उगले राज

Share this post

जयपुर. Paper Leak Case: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पेपर लीक के मामले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने के बाद डेढ़ दर्जन परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाने के मामले में 50 हजार के इनामी रिंकू शर्मा व सुरेश बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पूछताछ में दौसा स्थित लवकुश नगर निवासी रिंकू शर्मा ने पेपर लीक करवाने के मामले में मास्टर माइंड जगदीश बिश्नोई के साथी हर्षवर्धन मीना ने रिंकू शर्मा को उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर दिया था। इसके बाद आरोपी रिंकू शर्मा शर्मा ने भरतपुर, जयपुर व उदयपुर में एक दर्जन परीक्षार्थियों को 10 से 20 लाख रुपए लेकर उपलब्ध करवाया था। इन परीक्षार्थियों में थानेदार बनने वालों की जानकारी जुटाने का काम तेज कर दिया गया है।
आरोपी रिंकू शर्मा मूलत: सिंकदरा स्थित टोरड़ा निवासी है। आरोपी से गैंग के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। SOG के एएसपी रामसिंह शेखावत के सुपरविजन में एएसपी चिरंजीलाल, उपाधीक्षक शकील अहमद, निरीक्षक मुकेश व एसओजी थानाधिकारी मनीष चारण की टीम रिंकू शर्मा की तलाश में जुटी थी। एसओजी से बचने के लिए आरोपी नेपाल भाग गया था। अब शनिवार को दौसा आने की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया। दोनों आरोपी 24 जुलाई तक एसओजी की रिमांड पर है।

आरोपी सुरेश ने आधा दर्जन परीक्षार्थियों को दिलवाया पेपर

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि सांचौर के मोखातरा निवासी सुरेश कुमार बिश्नोई हवाला का काम करता है। आरोपी ने आधा दर्जन परीक्षार्थियों को उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा को पेपर दिलवाया था। आरोपी सुरेश पेपर बेचने और पेपर लेने वालों के बीच में बिचौलिए की भूमिका निभाता था। एक पक्ष को पेपर मिलने और दूसरे पक्ष को पेपर के बदले पैसे दिलाने की गारंटी लेता था। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है।

JEN भर्ती परीक्षा 2021 में बड़े खुलासे की सम्भावना

एसओजी सूत्रों के मुताबिक आरोपी रिंकू शर्मा ने पूछताछ में बताया कि JEN भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर भी परीक्षा से पहले लीक करवा कई परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाये थे। इस परीक्षा की गहनता से जांच की जाए तो बड़ी संख्या में नकल कर जेईएन बनने वालों का पर्दाफाश हो सकता है। हालांकि एसओजी के पास नफरी और अनुसंधान करने वाले अच्छे अधिकारियों की कमी है, जिसके चलते जेईएन भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले की जांच धीमी चल सकती है। एसओजी की अधिकांश अधिकारी उप निरीक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में लगे हुए हैं।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india