sanskritiias

PFI leader arrested: RSS नेता की हत्या का आरोपी गैंगस्टर दक्षिण अफ्रीका से गिरफ्तार, PFI का था लीडर

Share this post

नई दिल्ली. PFI leader arrested: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दक्षिण अफ्रीका में वांछित गैंगस्टर मोहम्मद गौस नियाज़ी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एजेंसी ने नियाज़ी पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक प्रमुख नेता मोहम्मद गौस नियाज़ी पर 2016 में बेंगलुरु में RSS नेता रुद्रेश की हत्या का आरोप है।

अपराध के बाद नियाज़ी विभिन्न देशों छुपता फिर रहा था। वह पिछले 8 वर्षों से चकमा देता आ रहा है। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (Gujarat ATS) ने नियाज़ी की गतिविधियों पर नज़र रखनी शुरू कर दी। उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों को सतर्क किया गया। जिससे वह भगोड़ा पकड़ा गया।

8 साल से दे रहा था चकमा

वर्ष 2016 में बेंगुलरु के शिवाजीनगर क्षेत्र में RSS नेता रूद्रेश की हत्या कर दी गई थी। रूद्रेश बेंगुलरु में संघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर घर लौट रहे थे। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था। इस हमले में रूद्रेश की मौत हो गई थी। रुद्रेश की हत्या में नियाज़ी की संलिप्तता ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था। इस हत्या के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियां नियाजी का लगातार पीछा करती रही।

अब मुंबई में चलेगा मुकदमा

दक्षिण अफ्रीका में नियाजी को हिरासत में लिए जाने के बाद प्रत्यर्पण प्रक्रिया तेजी से शुरू की गई। भगोडे को अब भारत लाया गया। सूत्रों के अनुसार फिलहाल उन्हें मुंबई लाया गया है। जहां उन्हें RSS नेता की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india