sanskritiias

PHOTO STORY: इस एक्ट्रेस ने दो हॉरर फिल्मों में दिखाया कमाल, कमाई 1000 करोड़ के पार, कौन है ये है देखें फोटो स्टोरी…

Share this post

Tamanna BhatiaPHOTO STORY:  भारत में हॉरर फिल्मों का मजाक अक्सर उड़ाया जाता रहा है, लेकिन साल 2024 इस मामले में कुछ खास साबित हुआ है। इस साल दो हॉरर फिल्में “अरनमनई” और “स्त्री 2” रिलीज़ हुईं और दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों फिल्मों में एक ही एक्ट्रेस, तमन्ना भाटिया, नजर आईं। उनके शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया, और दोनों फिल्मों को भरपूर प्यार मिला। इस तरह, तमन्ना ने साबित कर दिया है कि वे हॉरर जैसे चुनौतीपूर्ण जॉनर में भी सफलतापूर्वक अपनी पहचान बना सकती हैं।

Tamanna Bhatia

तमन्ना भाटिया की साउथ हॉरर फिल्म “अरनमनई” ने 40 करोड़ के बजट के मुकाबले 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। वहीं, “स्त्री 2” ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का बिजनेस किया। दोनों फिल्मों की कुल कमाई मिलाकर 1000 करोड़ रुपए से अधिक होती है। तमन्ना का “स्त्री 2” में एक कैमियो था, और उनका एक आइटम नंबर भी दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया गया।

Tamanna Bhatiaबॉक्स ऑफिस पर “स्त्री 2” ने शानदार कमाई की है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने ऐतिहासिक सफलता हासिल की। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस हॉरर कॉमेडी का थीम दर्शकों को बेहद पसंद आया।

Tamanna Bhatiaतमन्ना की फिल्म “अरनमनई” एक ऐसी हॉरर फिल्म है जिसे देखकर दर्शकों की हालत पतली हो जाती है। इस फ्रैंचाइज़ी के अब तक चार पार्ट रिलीज़ हो चुके हैं, और सभी ने सफलता हासिल की है। “अरनमनई” ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस किया, जिससे यह हॉरर फिल्म प्रेमियों के बीच एक खास जगह बना चुकी है।

Tamanna Bhatiaतमन्ना भाटिया साउथ की वो एक्ट्रेस जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी ख़ास जगह बना ली है। इसके साथ ही उनकी अच्छीख़ासी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है। 

Tamanna Bhatiaमॉडल से अभिनेत्री बनीं इस अभिनेत्री ने 2005 में फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसी साल तमन्ना की पहली तेलुगु फिल्म श्री भी रिलीज़ हुई. उनकी पहली फिल्म बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, जिसके बाद अभिनेत्री ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।

Tamanna Bhatiaउनका जन्म एक सिंधी परिवार में हुआ था, उनके पिता संतोष डायमंड के बिजनेसमैन हैं, वहीं मां हाउस वाइफ हैं।

Tamanna Bhatiaयह खूबसूरत अभिनेत्री इंडियन आइडल 1 के विजेता अभिजीत सावंत के पहले गीत लफ्जों में कह ना सकू में भी नजर आई थी, जो 2005 में रिलीज हुआ था।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india