sanskritiias

PM Modi Jharkhand Visit: PM मोदी ने 6 नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Share this post

PM Modi
वंदे भारत ट्रेन को रवाना करते प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी

जमशेदपुर( झारखंड). PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को झारखंड में 6 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। पीएम मोदी जमशेदपुर आने वाले थे, लेकिन दौरा रद्द हो गया। ऐसे में उन्होंने रांची एयरपोर्ट से ही विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया है। भारी बारिश के चलते ये फैसला किया गया। बारिश के कारण रोड शो भी रद्द कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के तेज विकास के लिए प्रतिबद्ध है। झारखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, झारखंड के तेज विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। टाटानगर में छह ‘वंदे भारत’ को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इसके अलावा पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा।

21 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

पीएम मोदी आज झारखंड में छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। इसके अलावा वह 21 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया है। पीएम के झारखंड दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 3,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं।

इन रूट्स पर चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेनें

पीएम मोदी ने जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है, इनमें बरहामपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर के बीच चलेंगी। इसका यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india