sanskritiias

PM Narendra Modi:बीकानेर से नई शुरुआत: प्रधानमंत्री मोदी ने 26,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

Share this post

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

बीकानेर. PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर से राष्ट्र को विकास और सुरक्षा की दोहरी सौगात दी। जहां एक ओर उन्होंने 26,000 करोड़ रुपये की अधोसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर प्रदेश की विकास गाथा को गति दी, वहीं दूसरी ओर उन्होंने पाकिस्तान को करारा संदेश देते हुए आतंकवाद के विरुद्ध भारत की नीति को तीन स्पष्ट सूत्रों में परिभाषित किया।

राजस्थान को मिली 26,000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे में राजस्थान को कई बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं का तोहफा दिया, जिनमें रेलवे, सडक़, ऊर्जा, जल और स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाएं प्रमुख हैं।

रेलवे क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं
  • बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी।
  • 6 प्रमुख रेल मार्गों का विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया
  • सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी)
  • फुलेरा-डेगाना (109 किमी)
  • उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी)
  • फलोदी-जैसलमेर (157 किमी)
  • समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी)
  • चूरू-सादुलपुर (58 किमी)
सडक़ परियोजनाए
  • 7 महत्वपूर्ण सडक़ परियोजनाएं, जिनकी कुल लागत 4,850 करोड़ रुपये है, राष्ट्र को समर्पित की गईं।
  • ये सडक़ें राजस्थान के बीकानेर, नावा, डीडवाना और कुचामन जैसे क्षेत्रों को जोड़ेंगी।
ऊर्जा और जल परियोजनाएं
  • बीकानेर, नावा और डीडवाना क्षेत्र में सौर ऊर्जा एवं ट्रांसमिशन परियोजनाओं की नींव रखी गई।
  • पाली और झुंझुनूं में जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
  • राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर और भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन।
103 आधुनिक रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री ने “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया, जिनमें राजस्थान के निम्न स्टेशन शामिल हैं

  • फतेहपुर शेखावाटी
  • देशनोक
  • बूंदी
  • मांडलगढ़
  • गोगामेड़ी
  • राजगढ़
  • गोविंदगढ़
  • मंडावर-महुआ रोड

ये स्टेशन आधुनिक यात्री सुविधाओं, हरित तकनीकों और पर्यावरण-अनुकूल निर्माण शैली के उदाहरण बनेंगे।

सुरक्षा पर प्रधानमंत्री का दो टूक संदेश: ऑपरेशन सिंदूर और नया भारत

बीकानेर की जनसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद और पाकिस्तान पर बेबाक अंदाज में निशाना साधा। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए इसे भारत की नई प्रतिशोध नहीं, न्याय आधारित सुरक्षा नीति का प्रतीक बताया।

मोदी के मुख्य वक्तव्य की प्रमुख बातें

“जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुका दिया गया है। ये ऑपरेशन सिंदूर है, ये नया भारत है।” “पहले घर में घुसकर मारा था, अब सीने पर वार किया है।” मोदी ने पाकिस्तान को चेताते हुए भारत की नीति स्पष्ट की:- यदि भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो जवाब करारा मिलेगा। जवाब देने का समय और तरीका भारतीय सेनाएं तय करेंगी। भारत अब परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है। आतंक को शह देने वाले और पनाहगाह देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

पाकिस्तान पर तीखा प्रहार: “पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधे युद्ध में हार चुका है, इसलिए आतंकवाद को हथियार बनाकर भारत को चोट पहुंचाने की कोशिश करता रहा है। लेकिन अब भारत का रवैया बदल चुका है। उन्होंने कहा “पाकिस्तान भूल गया कि मां भारती का सेवक मोदी खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा लेकिन लहू गर्म सिंदूर है।” “बीकानेर के नाल एयरबेस को निशाना बनाने की साजिश के जवाब में पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस आज आईसीयू में पड़ा है।” “अब बात सिर्फ पीओके को लेकर ही होगी। अगर पाकिस्तान ने आतंकियों को भेजना जारी रखा तो उसे न अपने हिस्से का पानी मिलेगा, न एक पैसा।”

विकसित भारत के लिए जरूरी है सुरक्षा और समृद्धि

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण का समापन करते हुए कहा “विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब भारत का हर कोना, हर गांव, हर शहर सुरक्षित और समृद्ध होगा। आज बीकानेर से हमने यही संदेश दिया है।”इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, रेल मंत्र अश्विनी वैष्णव, कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भी सभा को संबोधित किया।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india