sanskritiias

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘मोदी जी को गरीब बच्चों से मिलने में झिझक होती है’

Share this post

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
रांची. Rahul Gandhi: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बाघमारा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोला। राहुल ने कहा, “मैंने एक बार देखा कि नरेंद्र मोदी गरीब बच्चों से मिलते वक्त झिझक रहे थे। वो बच्चों से मिलते हुए असहज थे। यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी का दिल गरीबों के लिए नहीं, बल्कि अमीरों के लिए धड़कता है।”
राहुल ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी कभी भी गरीबों, किसानों, दलितों या आदिवासियों के पास नहीं जाते। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “मोदी जी ने कभी किसी गरीब के घर शादी में शिरकत नहीं की, लेकिन अंबानी की शादी में वे जरूर गए। यह साफ दिखाता है कि मोदी का रिश्ता आम जनता से नहीं, बल्कि उन्हीं लोगों से है जिनके पास पैसा और ताकत है।”
‘PM सिर्फ भाषण देते हैं, करते कुछ नहीं’
राहुल गांधी ने आगे कहा, “आज देश में युवा और महिलाएं परेशान हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ भाषण देते हैं, करते कुछ नहीं। महंगाई का असर सबसे ज्यादा हमारी माताओं-बहनों पर पड़ता है। पीएम मोदी ने हर चीज पर जीएसटी लगा दिया है, और यह टैक्स का ढांचा गरीबों को परेशान करने के लिए है।”
‘BJP आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहती है, हम उन्हें ‘देश का पहला मालिक’ मानते हैं’
राहुल गांधी ने आदिवासी समुदाय के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “हम आदिवासियों को ‘देश का पहला मालिक’ मानते हैं, जबकि बीजेपी उन्हें ‘वनवासी’ कहकर उनका अपमान करती है। आदिवासी हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं, लेकिन बीजेपी उनका हक छीनने की कोशिश कर रही है।”
राहुल ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का वादा है कि जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का पहला अधिकार होगा। “हम पीएम मोदी से कह चुके हैं कि जातिगत जनगणना को रोकने की उनकी कोशिशें नाकाम होंगी। हम संसद में जातिगत जनगणना को पास करवाकर आरक्षण में 50% की दीवार तोड़ेंगे। झारखंड में आदिवासियों के लिए 28%, दलितों के लिए 12%, और पिछड़े वर्ग के लिए 27% आरक्षण का हम वादा करते हैं।”
‘देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई’
राहुल ने यह भी कहा कि देश में अब दो विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है—एक तरफ INDIA गठबंधन, जो संविधान और एकता की बात करता है, और दूसरी तरफ BJP-RSS, जो नफरत, हिंसा, और अहंकार फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “INDIA गठबंधन देश के संविधान की रक्षा करेगा, जबकि बीजेपी और आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं।”
चुनावी गर्मी और आगामी मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, 13 नवंबर को पहले चरण के लिए 43 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। राहुल गांधी की इस चुनावी सभा में उनकी आवाज में जोश और उम्मीद की झलक थी, और उनका संदेश साफ था—वह मोदी सरकार को एक बार फिर चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india