
बीकानेर.Railway update: अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर- गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है। साथ ही गोरखपुर- जोधपुर स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के रेवाडी व महेन्द्रगढ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04829/04830 जोधपुर- गोरखपुर- जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जोधपुर से 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक (09 ट्रिप) एवं गोरखपुर से 04 अक्टूबर से 29 नवंबर तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साथ ही गाडी संख्या 04830 गोरखपुर- जोधपुर स्पेशल रेलसेवा गोरखपुर से शुक्रवार को प्रस्थान करेगी।
वह रेवाडी स्टेशन पर 16.30 बजे आएगी व 16.35 बजे प्रस्थान के स्थान पर 16.40 बजे आगमन व 16.45 बजे प्रस्थान कर एवं महेन्द्रगढ स्टेशन पर 17.16 बजे आगमन व 17.18 बजे प्रस्थान के स्थान पर 17.21 बजे आगमन व 17.23 बजे प्रस्थान कर रविवार को 04.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
