जयपुर. Rajasthan assembly: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को जोरदार वाकया हुआ। मंत्रीजी से एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा था, लेकिन मंत्रीजी भी बार-बार सवाल का जवाब कुछ और दे रहे थे। लम्बी बहस के बाद आखिर में मंत्रीजी बोल ही पड़े कि “आपके सवाल का जवाब देने के लिए मैं गूगल मैप लेकर थोड़े ही आया हूं।”
दरअसल मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल चल रहा था। विधायक डूंगरराम गेदर ने सवाल पूछा। मंत्रीजी गजेन्द्र सिंह खींवसर ने उन्हें लिखित जवाब उपलब्ध करा दिया। इसके बाद पूरक प्रश्र पूछा गया। उसमें पूछा गया कि सूरतगढ़ शहर, सूरतगढ़ सदर और राजसियासर थाने की एक-दूसरे से दूरी कितनी है और इन थानों से आखिरी गांव की दूरी कितनी है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan news: राजस्थान में सविंदा कार्मिकों के लिए बड़ी खबर, प्रदेश की इस सरकार ने उठाया ऐसा कदम
यह सवाल बार-बार पूछने पर आखिर में मंत्री खींवसर ने जवाब दिया, लेकिन उससे विधायक संतुष्ट नहीं हुए। विधायक जब बार-बार एक ही सवाल को पूछने लगे तो मंत्रीजी ने भी बोल दिया कि ये विधायक यह पूछ रहे है कि उस थाने से उस थाने की दूरी कितनी है, मैं गूगल मैप तो साथ लेकर नहीं आया हूं। जो इसकी जानकारी दे सकूं।
आप तो बोलिए, एक नहीं दो लैब खोल देंगे
विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कृषि मंत्री से पूछा कि आप हमारे नए जिले फलोदी जिले में मृदा परीक्षण लैब कब खोलेंगे। इस पर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ही चाहते कि मृदा का परीक्षण हो। आप तो बोलिए, एक नहीं दो लैब खोल देंगे। आप बता दीजिए। कहां-कहां खोलना है।
