sanskritiias

Rajasthan breking: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड का मोस्ट वांटेड अमरजीत को इटली से किया गिरफ्तार, गुर्गों से दिलवाता था धमकी

Share this post

जयपुर.Rajasthan breking: राजस्थान में संगठित अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए 16 दिसंबर 2023 को गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। रोहित गोदारा गैंग के अति सक्रिय गैंगस्टर अमरजीत सिंह विश्नोई को इटली के सिसली शहर में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एजीटीएफ एवं क्राइम ब्रांच दिनेश एमएन ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया की आठ जुलाई 2024 को अमरजीत सिंह विश्नोई को सिसली के कस्बा तरपानी में गिरफ्तार किया गया। यह बदमाश विदेश से vpn और बॉक्स कॉल के जरिए गैंग के सदस्यों को धमकियां देने का काम करता था। उसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट और फिरौती के लिए धमकी देने के गंभीर मामले दर्ज हैं।

अंतरराष्ट्रीय सहयोग और गिरफ्तारी

इंटरपोल को रेफरेंस लेटर जारी करने और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से अमरजीत सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। इसके लिए AGTF ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इसकी पूरी जानकारी जुटाई और आवश्यक पत्राचार किया।

AGTF की  ये रही उपलब्धियां

एजीटीएफ के गठन के बाद से अब तक 37 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें एक लाख रुपये के एक, 50 हजार के छह, 35 हजार के तीन, 25 हजार के 11, 20 हजार के दो, 15 हजार के एक, 10 हजार के पांच और पांच हजार के आठ इनामी अपराधी शामिल हैं।

अन्य प्रमुख गिरफ्तारियां और जब्तियां 

एजीटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों और हथियारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है। 8,628 किलोग्राम डोडा चूरा और पोस्त, दो किलो 50 ग्राम अफीम, 534 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब, 124 कार्टून अवैध देशी शराब जब्त की है। अवैध हथियारों के विरुद्ध भी 68 हथियार, 19 मैग्जीन और 112 कारतूस जब्त किए गए हैं।

अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण 

रोहित गोदारा गैंग के अपराधियों के अलावा अन्य गैंगों के सदस्यों की भी धरपकड़ की गई है। एजीटीएफ की सतर्कता और समन्वित कार्रवाई के परिणामस्वरूप राज्य में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india