sanskritiias

Rajasthan Good News: राजस्थान को मिला इंफ्रास्ट्रक्चर का डबल बोनस: सडक़ भी बनेगी सुपरहाईवे, रेल भी दौड़ेगी बिजली से!

Share this post

Railway AI Genreted Photo
Railway AI Genreted Photo

जयपुर. Rajasthan Good News: राजस्थान में विकास की रफ्तार को और तेज़ करते हुए केन्द्र सरकार ने दो बड़ी परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है। एक ओर जहां 394 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-458 का अपग्रेडेशन होगा, वहीं दूसरी ओर रामदेवरा से पोकरण के बीच एक नई इलेक्ट्रिक रेल लाइन की भी मंज़ूरी मिल गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-458: अब यात्रा होगी और भी आसान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि रायपुर-जस्सा खेड़ा खंड (7.95 किमी) पर पेव्ड शोल्डर और एलिवेटेड 2-लेन सडक़ बनाई जाएगी। यह सडक़ एनएच-58 के लाडनू जंक्शन से शुरू होकर जस्सा खेड़ा तक जाएगी। इससे भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़़ की दूरी 38 किमी कम हो जाएगी, और बर व पिपलिया कलां के औद्योगिक पार्कों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस परियोजना में टॉडगढ़-रावली वन्यजीव अभयारण्य में एलिवेटेड स्ट्रक्चर भी बनाया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो सके।

नई रेल लाइन: भैरव गुफा और कैलाश टेकरी के दर्शन अब ट्रेन में!

प्रदेश को मिली दूसरी बड़ी सौगात है – रामदेवरा से पोकरण के बीच भैरव गुफा और कैलाश टेकरी होकर गुजरने वाली नई रेल लाइन। यह लाइन 100 प्रतिशत विद्युतीकृत होगी, जिससे जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर की यात्रा करीब 45 मिनट कम हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि “डबल इंजन की सरकार में प्रदेश को मिल रही ये सौगातें विकास की नई रफ्तार लेकर आएंगी।”

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india