sanskritiias

Rajasthan News: कृषि विश्वविद्यालय का डिजिटलाइजेशन- सेमिनार हॉल, मीटिंग हॉल, गेस्ट हाउस इत्यादि की अब होगी ऑनलाइन बुकिंग

Share this post

Skaru
Rajasthan News: Digitization of Agricultural University- Now online booking of seminar hall, meeting hall, guest house etc. will be done

बीकानेर.Rajasthan News: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के विद्या मंडप जैसे बड़े सेमिनार हॉल, विभिन्न मीटिंग हॉल, प्रशिक्षण कक्ष, किसान घर, गेस्ट हाउस और वीआईपी गेस्ट हाउस की अब ऑनलाइन बुकिंग होगी। कुलपति डॉ अरूण कुमार ने बताया कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में विद्या मंडप जैसे 728 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाले बड़े सभागार हॉल के अलावा सैकड़ों व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाले विभिन्न सेमिनार हॉल बने हुए हैं। साथ ही किसान घर, गेस्ट हाउस और वीआईपी गेस्ट हाउस भी बने हुए हैं। इनको अब पब्लिक सेक्टर, इंस्टीट्यूट, कर्मचारी, प्राइवेट व्यक्ति और कृषि विश्वविद्यालय के कार्मिक ऑनलाइन बुक करा सकेंगे।

विद्या मंडप सभागार हॉल का किराया

कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी ने बताया कि कुलपति की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इन सभी जगहों का किराया भी रिवाइज करते हुए प्रति व्यक्ति, प्रति बैड के हिसाब से तय किया गया है और पहले से किराया भी कुछ कम किया गया है ताकि इन स्थानों को विभिन्न सेक्टर के लोग काम में ले सकें, उनका मेंटेनेंस भी समय समय पर होता रहे और कृषि विश्वविद्यालय को रेवन्यू भी मिले। डॉ सैनी ने बताया कि विद्या मंडल सभागार हॉल का एक दिन का किराया पब्लिक सेक्टर, इंस्टीट्यूट और कर्मचारियों के लिए 50 हजार रू. और प्राइवेट व्यक्ति के लिए 1 लाख रू और कृषि विश्वविद्यालय के कर्मियों के लिए 25 हजार रू. रखा गया है।

सेमिनार हॉल, मीटिंग हॉल, प्रशिक्षण कक्ष का किराया

कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी ने बताया कि कि इसी प्रकार आईएबीएम, कृषि महाविद्यालय बीकानेर, मानव संसाधन विकास निदेशालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय और म्यूजियम में बने सेमिनार हॉल का एक दिन का किराया सरकारी और विश्वविद्यालय कर्मियों के लिए 10 हजार रु और प्राइवेट सेक्टर और प्राइवेट व्यक्ति के लिए 15 हजार रखा गया है। सीएलसी बीकानेर सेमिनार हॉल का किराया सरकारी और विश्वविद्यालय कर्मियों के लिए 15 हजार और प्राइवेट सेक्टर और प्राइवेट व्यक्ति के लिए 20 हजार रखा गया है। इसके अलावा गेस्ट हाउस बीकानेर का हॉल, कृषि महाविद्यालय श्रीगंगानगर के सेमिनार हॉल और एआरएस बीकानेर के सेमिनार हॉल का किराया सरकारी और विश्वविद्यालय कर्मियों के लिए 5 हजार रु और प्राइवेट सेक्टर और प्राइवेट व्यक्ति के लिए 10 हजार रखा गया है। किसान घर का किराया सरकारी और विश्वविद्यालय कर्मियों के लिए 2 हजार रू. व प्राइवेट सेक्टर पर्सन के लिए 3500 रू. रखा गया है।

किसान घर, गेस्ट हाउस, वीआईपी गेस्ट हाउस और डोरमेट्री का किराया

कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी ने बताया कि किसान घर और गेस्ट हाउस का नॉन एसी रूम का प्रतिदिन का किराया प्रति व्यक्ति, प्रति बैड के हिसाब से पब्लिक सेक्टर, इंस्टीट्यूट व कार्मिकों के लिए क्रमश 200-200 रू, एसी रूम का किराया प्रति व्यक्ति, प्रति बैड क्रमश 300-300 रू रखा गया है। प्राइवेट सेक्टर के लिए नॉन एसी रूम का किराया क्रमश 250-250 व एसी रूम का किराया क्रमश 400-400 रू. रखा गया है। वीआईपी गेस्ट हाउस का किराया पब्लिक सेक्टर, इंस्टीट्यूट व कार्मिकों के लिए 1000 रू और प्राइवेट सेक्टर के लिए 2 हजार रू. रखा गया है। डोरमेट्री का किराया पब्लिक सेक्टर, इंस्टीट्यूट व कार्मिकों के लिए 50 रु प्रति बैड और प्राइवेट सेक्टर के लिए 100 रू. प्रति बैड रखा गया है।

सभी की होगी ऑनलाइन बुकिंग
डॉ सैनी ने बताया कि सभी की बुकिंग कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://raubikaner.org के जरिए सीधे ऑनलाइन ही की जाएगी। वेबसाइट खोलते ही ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन आता है। जिसे क्लिक करने पर पूरी जानकारी मिल जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए गेस्ट हाउस इंचार्ज डॉ विक्रम योगी के मोबाइल नंबर 7976453340 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india