जयपुर. Rajasthan news: प्रदेश के विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास और नगरीय निकायों में संविदा पर काम कर रहे टाउन प्लानर्स को हटाया जाएगा। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस संबंध में पत्रावली पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब इसको लेकर औपचारिक आदेश जारी किए जाने बाकी है। खर्रा ने सोमवार को बड़ा एक्शन लेते हुए संविदा पर लगे नगर नियोजक और आर्किटेक्ट्स को हटाने के आदेश दिए हैं।
दरअसल, ये संविदा कार्मिक नियमित नगर नियोजकों की तरह काम कर रहे हैं। ATP और DTP पद नाम से अवैध रूप से फाइलों पर नोटिंग करते रहे हैं। यहां तक कि जोन लेवल समिति में भी सदस्य सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं। ऐसे में प्लानिंग से जुड़े महत्वपूर्ण कामों में गड़बड़ी की आशंका बनी हुई थी।
इन्ही संविदा कार्मिकों को बिना जिम्मेदारी महत्वपूर्ण काम की जिम्मेदारी दी हुई थी। इस मामले में लगातार आ रही गड़बड़ी की शिकायत को ध्यान में रखते इस पर ये फैसला लिया गया है। नगरीय विकास मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति वितरण में हुई अनियमितताओं की जांच में दोषी पाई गई शिक्षण संस्थाओं को किया ब्लैक लिस्टेड
