sanskritiias

Rajasthan News: इको सेंसेटिव जोन के संरक्षण,भूमि संपरिवर्तन के प्रकरणों पर चर्चा एवं किए अनुमोदन

Share this post

Rajasthan News: Conservation of eco-sensitive zone, land conversion cases discussed and approved

उदयपुर.Rajasthan News: सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य इको सेंसेटिव ज़ोन मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर पोसवाल ने सेंसेटिव ज़ोन के मास्टर प्लान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि मास्टर प्लान के नियमों के तहत ही संबंधित क्षेत्र में नवीन निर्माण स्वीकृतियां जारी हो सकती है। इस दौरान उन्होंने सेंसेटिव ज़ोन के संरक्षण के संबंध में भी उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

बैठक के दौरान कमेटी के समक्ष सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के इको सेंसेटिव जोन में भूमि संपरिवर्तन के 7 प्रकरण प्रस्तुत किए गए जिनका विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर 3 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में यूडीए आयुक्त राहुल जैन ,नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, गिर्वा उपखण्ड अधिकारी रिया डाबी, यूडीए ओएसडी जितेंद्र ओझा, उप वन संरक्षक (वन्यजीव) सुनील कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग अधीक्षण अभियंता मनोज जैन,पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना, जिला उद्योग अधिकारी चोखाराम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india