
कोटपुतली (राजस्थान). Rajasthan News: राजस्थान के कोटपुतली इलाके में बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम चेतना को 65 घंटे बाद भी बचाया नहीं जा सका है। इतने लंबे समय से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद अब बच्ची के परिवार और गांववालों की उम्मीदें धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगी हैं।
घटना के मुताबिक, मासूम चेतना सोमवार को खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई थी। बोरवेल की कुल गहराई 700 फीट है, जबकि बच्ची लगभग 150 फीट की गहराई में फंसी हुई है। बचाव कार्य में जुटी प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें प्लान बी के तहत पाइलिंग मशीन से खुदाई कर रही हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन समय बीतने के साथ चुनौती बढ़ती जा रही है। गांव और परिवार के लोग बाहर भगवान से बच्ची की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
