sanskritiias

Rajasthan news: इस प्रदेश में भामाशाहों के सहयोग से बेहतर होंगे रोडवेज बस स्टैण्ड्स, बिना टिकिट यात्रा पर परिचालकों के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही

Share this post

जयपुर. Rajasthan news: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की 305वीं संचालन मण्डल बैठक मंगलवार को रोडवेज मुख्यालय पर निगम अध्यक्ष श्रीमती श्रेया गुहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दानदाता, भामाशाह एवं औद्यौगिक संस्थानों द्वारा बस स्टैण्ड्स पर निर्माण कार्यो में सहयोग सम्बन्धी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

बैठक में निगम अध्यक्ष ने बिना टिकिट यात्रा करवाये जाने पर पर परिचालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए गैर संचालन आय के विकल्प तलाशने के साथ -साथ रोडवेज बस स्टैण्ड की रख-रखाव के लिए पॉलिसी बनाने एवं निगम की सेवा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए रोड़ मैप तैयार करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: Bullet Train Project: भारत में पहली बार: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में लगेंगे भूकंप रेटिंग स्केल, झटकों का पता चलते ही रूक जाएगी ट्रेन

बैठक में ऑल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) फण्ड का प्रबन्धन वि़द्युत कम्पनियों की तर्ज पर ट्रस्ट के माध्यम से करने के साथ ही, उड़न दस्तों के निरीक्षण परिणामों की तुलना एवं त्रैमासिक संचालन परिणमों की विवेचना भी की गई। इसके साथ ही बस बेड़े के अधिकतम उपयोग के साथ राजस्व वृद्धि के निर्देश दिए।

इस अवसर पर वित्त विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल, रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल, परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता अविनाश शर्मा, निगम की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) श्रीमती अनीता मीना सहित उच्चाधिकारी मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly :  विधानसभा में मंत्रीजी ने दिया ये जवाब, कहा मैं गूगल मैप लेकर थोड़े आया हूं

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india