sanskritiias

Rajasthan Politics: भाजपा सरकार मुझे मरवाना चाहती है!’, कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना का विस्फोटक आरोप

Share this post

MLA Indira Meena
MLA Indira Meena

जयपुर/सवाईमाधोपुर. Rajasthan Politics: राजस्थान के सियासी गलियारों में एक विधायक सु​र्खियों में है। उनके बयान के चलते राजस्थान की राजनीति में एक बारगी भूचाल आ गया है। ये भूचाल तब आया, जब बामनवास की कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। जिसमें उनहोंने सीधे-सीधे भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार पर आरोप लगाया कि “मुझे मरवाने की साजिश रची जा रही है, और मेरे पास इसके सबूत हैं!”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बात शुरू हुई अंबेडकर प्रतिमा के नीचे लगे नामपट्टिका से, लेकिन खत्म हुई आरोप-प्रत्यारोप, धक्का-मुक्की और एफआईआर की धमकियों तक। रविवार की रात जैसे-जैसे बढ़ी, वैसे-वैसे माहौल गरम होता गया।

सीन-1: इंदिरा मीना अपने समर्थकों के साथ पहुंचीं मैदान में और सीधे भिड़ गईं भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमंत दीक्षित से। कहासुनी इतनी बढ़ी कि विधायक जी खुद दीक्षित की गाड़ी पर चढ़ गईं! हंगामा इतना जबर था कि दीक्षित की शर्ट तक फट गई।

सीन-2: भाजपा बोली-“ये सब बर्दाश्त नहीं! विधायक को माफी मांगनी होगी वरना मामला दर्ज कराएंगे।”

सीन-3: विधायक का पलटवार-“भाजपा नेता नशे में धुत थे, पट्टिका तोड़ी, और उत्पात मचाया। सबूत हमारे पास हैं।”

MLA Indira Meena
MLA Indira Meena
अब आगे क्या?

पट्टिकाओं को प्रशासन ने हटाकर सुरक्षित रखा, लेकिन विवाद ने राजनीतिक पारा उबाल दिया है। सवाल उठ रहे हैं। क्या वाकई कोई साजिश है? या ये सिर्फ सियासी स्क्रिप्ट का नया ड्रामा? सबकी निगाहें अब सरकार और पार्टी हाईकमान पर हैं। क्या कोई जांच होगी या फिर यह मामला भी सियासी धूल में दब जाएगा?

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india