चूरू.Ramlala Pran Pratishtha Mahotsav: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को चूरू के सालासर बालाजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। शर्मा ने 51 फीट के ध्वज स्तम्भ की पूजा कर महाआरती में भी भाग लिया। मुख्यमंत्री ने अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में बालाजी मंदिर के संस्थापक बाबा मोहनदास जी के धूणे पर दीप जलाकर 11 हजार दीप महोत्सव का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का भी शुभारम्भ किया।
हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी, बाबूलाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, कमल किशोर पुजारी तथा श्री महावीर प्रसाद पुजारी ने शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता शर्मा को पूजा-अर्चना करवाई। समिति की ओर से बालाजी की प्रतिमा व चांदी की गदा भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
इस दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, राजकुमार रिणवा, खेमाराम मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव, पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र कुमार, जिला कलक्टर श्रीमती पुष्पा सत्यानी, एसपी प्रवीण नायक नूनावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
