sanskritiias

Russian Girl Dance Video:रशियन गर्ल का धमाल: हिंदी गाने पर बेहतरीन डांस से मचाया इंटरनेट पर हंगामा!

Share this post

Viral Dance Video
Viral Dance Video
Russian Girl Dance Video: रशियन गर्ल डांस वीडियो: विदेशी इन्फ्लुएंसर्स जब हिंदी गानों पर थिरकते हैं, तो वो हमेशा चर्चा का विषय बन जाते हैं। इस बार एक रशियन लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। इस वीडियो में शावॉन तोहिल नाम की लड़की ‘शिल्पा सा फिगर, बेबो सी अदा…’ गाने पर गजब का डांस कर रही है। मूल रूप से रूस की रहने वाली शावॉन इस समय मुंबई में रह रही हैं, और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इंस्टाग्राम पर Wiwin boll mix dance नाम के हैंडल ने ये डांस वीडियो शेयर किया था. बिना बोल समझे हुए भी सारी डांसर्स ने फुल एनर्जी के साथ इस गाने पर डांस किया. मलेशियन डांसर्स के इस वीडियो को लाखों हिट्स मिल चुके हैं.
लाखों लोगों ने किया देखा
शावॉन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जहां इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स की टिप्पणियों में उनके डांस की जमकर तारीफ हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shavaun Tohill (@shavaun_tohill)

मजेदार कमेंट्स की भरमार
  • एक यूजर ने लिखा, “इस लड़की ने तो इस गाने पर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया!”
  • एक और यूजर ने कहा, “रशियन लड़की के आगे करीना-कटरीना भी फेल हैं। क्या बेहतरीन डांस है!”
  • कुछ यूजर्स ने तो ये भी कहा कि वे शावॉन को जल्द ही किसी हिंदी फिल्म में देखने की इच्छा जता रहे हैं!
मलेशियन डांसर्स की धूम
हाल ही में मलेशिया की डांसर लड़कियों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे साउथ इंडियन स्टाइल में ग्रीन साड़ी पहनकर रजनीकांत के गाने पर ताबड़तोड़ डांस कर रही थीं। इस वीडियो को भी लाखों लोगों ने पसंद किया था। शावॉन का डांस वीडियो और मलेशियाई डांसरों का जलवा—दुनिया भर में विदेशी कलाकारों की हिंदी गानों पर थिरकने की क्रेज़ बढ़ती जा रही है!
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india