sanskritiias

Haryana Assembly Election: AAP के प्रत्याशियोंं की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 29 उम्मीदवारों का ऐलान

Share this post

CM Arvind kejriwal
CM Arvind kejriwal

नई दिल्ली. Haryana Assembly Election: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। अब तक कुल 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है। हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हम सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। हरियाणा में कुल 90 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। यहां एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।

दूसरी लिस्ट में इनको मिला मौका

आप ने अपनी दूसरी सूची में साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, तिगांव से अबास चंदेला को चुनावी मैदान में उतारा है।

गठबंधन की वार्ता विफल, नहीं बनी बात

जानकारी के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप के बीच बीते दिनों गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी। कांग्रेस की ओर से दीपक बाबरिया और आप के राघव चड्ढा में बातचीत हुई थी। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक आप 10 से ज्यादा सीटें मांग रही थी, मगर कांग्रेस तीन से ज्यादा सीटे देने को तैयार नहीं थी। आप की लिस्ट आने के बाद अब साफ हो गया है कि दोनों पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होगा।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india