sanskritiias

Sikandar Teaser relesed: बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान की फिल्म सिकंद का धमाकेदार टीजर रिलीज

Share this post

salman Khan
salman Khan

मुंबई. Sikandar Teaser relesed: बॉलीवुड के सुलतान सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। इसके रिलीज होने के बाद दर्शकों की बेकरारी बढ़ गई है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई, तब से ही फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है।  सिकंदर का निर्देशन ए.आर मुरुगादॉस ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोडयूस कर रहे हैं। टीजर में सलमान खान का एक्शन अवतार साफ दिखाई दे रहा है। फिल्म के टीजर में सलमान खान ने अपने कुछ धमाकेदार डायलॉग्स के साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया है। released

टीजर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा है कि सिकंद आ रहा है इस ईद पर। पेश है फिल्म सिकंदर का टीजर। टीजर की शुरुआत सलमान खान की शानदार एंट्री से होती है, और बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है। वे कहते हैं दादी ने नाम सिकंद रखा था, दादा ने संजय… और प्रजा ने राजा साहब। इसके बाद, एक्शन का तूफान शुरू होता है, और फिल्म के विलेन के रोल में दिख रहे सत्यराज का डायलॉग सुनाई देता है, अपने आपका बड़ा सिकंदर समझता है… इंसाफ दिलाएगा तू। सलमान खान दुश्मनों को बुरी तरह धूल चटाते हुए चेतावनी देते हैं, कायदे में रहो, फायदे में रहो वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो।

टीजर के पहले,18 फरवरी को साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर फिल्मक ा पहला पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें सलमान खान का इंटेंस लुक नजर आ रहा था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सिकंद फिल्म इस ईद पर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है, और इसके एक्शन, ड्रामा और दमदार डायलॉग्स को लेकर दर्शकों में काफी उत्सा है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india