जयपुर. Threatened to kill Rajasthan CM: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। आरोपी की लोकेशन ट्रैस कर ली गई है। लोकेशन से मिली जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा को जयपुर सेंट्रल जेल से धमकी दी गई थी। जांच में सामने आया है कि धमकी देने वाला आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है।
बड़ा सवाल ये है कि जेल से मोबाइल का खेल थम नहीं रहा है। जबकि जेल प्रशासन लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने का दावा कर रहा है।
सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी
दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस ने जब कॉल की लोकेशन ट्रैस की तो पाया गया कि सेंट्रल जेल के एक कैदी ने इस फोन को किया था।
पॉक्सो के मामले में सजा काट रहा है कैदी
जांच के बाद पुलिस ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल में पॉक्सो के मामले में सजा काट रहे कैदी ने कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था उठे सवाल
गौरतलब है कि सुरक्षा के लिहाज से जयपुर सेंट्रल जेल काफी सख्त मानी जाती है। यहां परिंदा पर नहीं मार सकता, लेकिन एक कैदी के फोन करने की बात सामने आने पर सुरक्षा और व्यवस्था दोनों पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
