sanskritiias

US Vice President JD Vance: जयपुर में अमेरिका का ‘राजशाही’ स्वागत: 4 दिन ठहरेंगे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, शाही अंदाज़ में बिछेगा रेड कारपेट

Share this post

US Vice president JD vance
US Vice president JD vance

जयपुर. US Vice President JD Vance:  जयपुर एक बार फिर वैश्विक राजनीति के नक्शे पर चमकने वाला है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिनों के लिए जयपुर आ रहे हैं और इस दौरे को यादगार बनाने के लिए राजस्थानी रंग-बिरंगी परंपराएं और भव्य स्वागत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक वेंस 22 अप्रैल को जयपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन अब वे 21 अप्रैल की शाम को ही गुलाबी नगरी में दस्तक देंगे। वेंस की यह भारत यात्रा पहले तीन दिनों के लिए तय थी, मगर अब वे एक दिन अधिक रुकेंगे और 24 अप्रैल को जयपुर से रवाना होंगे। दौरे के दौरान वे दिल्ली, आगरा और जयपुर की झलक भी लेंगे। साथ में उनकी पत्नी और बच्चे भी इस यात्रा का हिस्सा होंगे।

दौरे का रोमांचक शेड्यूल

21 अप्रैल (रविवार):

  • दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
  • शाम को विशेष विमान से जयपुर आगमन
  • जयपुर एयरपोर्ट पर शाही स्वागत — राजस्थानी साफा, तिलक, लोकनृत्य, कठपुतली शो और रेड कारपेट

22 अप्रैल (सोमवार):

  • सुबह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को संबोधित
  • दोपहर में आमेर फोर्ट व अन्य पर्यटन स्थलों का दौरा (सुरक्षा कारणों से आम लोगों के लिए बंद रहेगा)

23 अप्रैल (मंगलवार):

  • विशेष एयरफोर्स विमान से आगरा रवाना, ताजमहल दर्शन
  • शाम को जयपुर वापसी और सिटी पैलेस में विश्राम

24 अप्रैल (बुधवार):

  • सुबह 6:30 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाशिंगटन के लिए रवाना
सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर सीएम की कड़ी नजर

जयपुर में जेडी वेंस की मेजबानी को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद कमान संभाल चुके हैं। शनिवार सुबह उन्होंने अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू और पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

राजस्थानी परंपराओं में डूबा होगा स्वागत

जयपुर एयरपोर्ट को सजाया जा रहा है जैसे किसी राजघराने का सदस्य आने वाला हो।

  • रेड कारपेट
  • राजस्थानी लोकगीतों की धुनें
  • घूमर, कालबेलिया और कठपुतली नृत्य
  • पारंपरिक साफा व तिलक से अभिनंदन
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india